YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

फिट रहने में इंटरमिटेंट फास्टिंग फायदेमंद: अध्ययन

फिट रहने में इंटरमिटेंट फास्टिंग फायदेमंद: अध्ययन

फिट रहने में इंटरमिटेंट फास्टिंग फायदेमंद: अध्ययन 
   सुंदर देहयष्टि चाहने वाले के लिए नए साल में वजन कम करने का के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग का नुस्खा खासा कारगर है। एक अध्ययन के अनुसार इंटरमिटेंट फास्टिंग लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन की स्टडी के अनुसार इंटरमिटेंट फास्टिंग अपनाने के कई फायदे हैं जिसकी वजह से लोगों में ये इतना लोकप्रिय हो रहा है। स्टडी में दो तरह के इंटरमिटेंट फास्टिंग के बारे में बताया गया है। पहले तरह की फास्टिंग में आप सिर्फ 6-8 घंटे के दौरान ही कुछ खाते हैं। इसका मतलब यह है कि आप प्रतिदिन 16 से 18 घंटे तक कुछ भी नहीं खाते हैं।
दूसरे प्लान में आप ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर खाते हैं, लेकिन सप्ताह में केवल 5 दिन। फिर सप्ताह में 2 आप कुछ नहीं खातें। इस तरह आप एक दिन में 500 कैलोरी कम कर लेते हैं। स्टडी के लेखक प्रोफेसर मार्क मैटसन के मुताबिक वो पिछले 30 सालों से इंटरमिटेंट फास्टिंग कर रहे हैं। मार्क मैटसन का कहना है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग वजन कम करने के अलावा और भी कई तरीकों से फायदेमंद है। उनका कहना है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग हाई कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कम करता है और यादाश्त को बढ़ाता है। ये तनाव से निपटने में मदद करता है और शरीर के इम्यून सिस्टम को भी बढ़ाता है। लेकिन स्टडी में इस बात की भी चेतावनी दी गई है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है।

Related Posts