बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान की फिल्म दबंग में शानदार काम कर चुकीं दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने धमकाते हुए कहा है कि जिसे बात करनी है सामने आकर करे, फिर क्या था सभी की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई। दरअसल सोनाक्षी ने उन लोगों पर नाराजगी जाहिर की है जो सोशल मीडिया पर प्रपोज करने का काम करते हैं। सोनाक्षी को यह सब बिल्कुल भी पसंद नहीं है। यहां आपको बतला दें कि पिछले दिनों सोनाक्षी ने अरबाज खान के वेब शो पिंच में हिस्सा लिया था, तभी उन्होंने इस तरह के सवाल करने वालों की हवा निकाल दी। दरअसल अरबाज ने एक फैन के संदेश का हवाला देते हुए उनसे पूछा था कि 'आपका फिगर कभी बदलता क्यों नहीं।' ट्विटर पर किए गए एक ट्रोलर के सवाल पर सोनाक्षी ने कहा कि 'जो ऑनलाइन मुझे प्रपोज करते हैं या ऐसा करने की कोशिश करते हैं उन पर मुझे बहुत गुस्सा आता है। अगर ये लोग मिल जाएं तो मैं इन्हें बहुत मारुं।' इसके साथ ही सोनाक्षी ने आगे कहा कि 'लाइन मारो, लेकिन ऑनलाइन मत मारो। सामने आकर बात करो।' सोनाक्षी का साफ कहना है कि जब सामने आकर बात की जाएगी तो उसका माकूल जवाब भी मिल ही जाएगा। मतलब सोनाक्षी को भी दबंगाई आती है उन्होंने यह बतला दिया है। वैसे आपको बतला दें कि सोनाक्षी का अरबाज के वेब शो में बेबाक अंदाज उनके फैंस को खूब भा गया है। अब यह कौन नहीं जानता कि सलमान के साथ फिल्म दबंग में काम करने के लिए सोनाक्षी ने अपना वजन करीब 30 किलो घटाया था, ऐसे में फिगर की बात करने वालों को खुद भी सोचना चाहिए कि वो क्या बातें कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट
सोनाक्षी की 'दबंगई' देख फैंस हुए हैरान