YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ट्रेवस बने वेस्टइंडीज के सहायक कोच

ट्रेवस बने वेस्टइंडीज के सहायक कोच

 ट्रेवस बने वेस्टइंडीज के सहायक कोच 
 वारविकशर के पूर्व क्रिकेटर ट्रेवस पेनी को सीमित ओवरों के प्रारूपों के लिये वेस्टइंडीज ने अपना सहायक कोच बनाया है। पेनी के साथ क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दो साल का अनुबंध किया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने एक बयान में कहा कि 51 वर्षीय पेनी की विशेषज्ञता क्षेत्ररक्षण में है और वह सफेद गेंद के प्रारूपों (एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारुप) में वेस्टइंडीज की टीमों के साथ काम करेंगे। वह दो जनवरी को वेस्टइंडीज की टीम से जुड़ेंगे। टीम तब आयरलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के लिए तैयारियां शुरू करेगी। सात से 19 जनवरी के बीच होने वाले इस दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे। वहीं सहायक कोच बनने से उत्साहित पेनी ने कहा, ‘मैं कीरेन पोलार्ड और फिल सिमन्स की अगुवाई वाले क्रिकेटरों और स्टाफ के साथ काम करने का मौका मिलने से खुश हूं। मुझे पिछले कुछ वर्षों में इस टीम के कई सदस्यों के साथ काम करने का मौका मिला है तथा सीपीएल से जुड़ा होने के कारण कैरेबियाई क्षेत्र मेरे लिए घर से बाहर घर जैसा है। अपने क्रिकेट करियर में वारविकशर की तरफ से 158 प्रथम श्रेणी और 291 लिस्ट ए मैच खेलने वाले पेनी को कोचिंग का लंबा अनुभव है। वह कई अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ काम कर चुके हैं जिनमें भारत, श्रीलंका आदि हैं। 
 

Related Posts