बॉलीवुड के मशहूर नामों में से एक करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म कलंक के किरदारों के लुक अब सामने आने लगे हैं। दरअसल फिल्म के मेल एक्टर्स के फर्स्ट लुक को रिलीज किया गया तो इसे लेकर सोशल मीडिया पर बातें भी खूब होने लगीं। यहां आपको बतला दें कि फिल्म कलंक जो कि करण जौहर के दिल के काफी करीब मानी जा रही है में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और सोनाक्षी सिन्हा के नाम शामिल हैं। इस स्टारकास्ट के बाद आप सोच सकते हैं कि करण किसी और को इसमें लेना चाह रहे होंगे, लेकिन यह सच है और सूत्र बताते हैं कि पहले करण ने जो स्टारकास्ट तय की थी उसमें सबके चहेते शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, काजोल और अजय देवगन के नाम थे। किन्हीं कारणों से इन्हें फिल्म में नहीं लिया जा सका और करण के दिल में एक कसक रह गई। खबरें तो यहां तक आईं थीं कि करण अपनी फिल्म में शाहरुख और रणबीर कपूर को लेना चाहते थे, लेकिन यह भी संभव नहीं हो पाया। यह तो सभी जानते हैं कि फिल्म कलंक का हिस्सा रहीं अदाकारा श्रीदेवी का देहांत पिछले साल हो गया था जिसकी वजह से उनका रोल माधुरी दीक्षित को दिया गया। इस वजह से सालों बाद अब संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक साथ काम करते नजर आएंगे। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि दोनों कलाकार साथ में सीन करेंगे या दोनों का अलग-अलग रोल और सीन होगा। फिल्म में वरुण, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर के लुक जारी हो चुके हैं, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया में चर्चा आम हो गई है, कि यह फिल्म कुछ ज्यादा ही इंटरटेन करने वाली साबित होगी।
एंटरटेनमेंट
करण अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में इन्हें लेने से चूके