YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

भारत में 5G परीक्षण के लिए हुवावेई को मिली मंजूरी

 भारत में 5G परीक्षण  के लिए हुवावेई को मिली मंजूरी

भारत में 5G परीक्षण  के लिए हुवावेई को मिली मंजूरी 
चीनी टेक कंपनी हुवावेई को भारत में 5जी परीक्षण  करने के ‎लिए मंजूरी ‎मिल गई है। काफी समय से हुवावेई इसकी तैयारी कर रही है। आपको मालूम हा ‎कि हुवावेई वही कंपनी जिसे अमेरिका में स्पाई करने के आरोप में बैन कर दिया गया था। अमेरिका सहित दूसरे वेस्टर्न कंट्रीज ने हुवावेई को बायकॉट किया। इन सब के बाद अमेरिकी सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसकी वजह से गूगल ने हुवावेई को दिया गया एंड्रॉयड का लाइसेंस कैंसिल कर दिया। इसके बाद कंपनी के स्मार्टफोन सेल में भी गिरावट दर्ज की गई लेकिन अब यही कंपनी भारत में 5जी का ट्रायल करेगी। कंपनी ने हाल ही में ये भी कहा है कि 2020 में हुवावेई की प्राथमिकता सर्वाइवल होगी। गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी इंटेलिजेंस चीफ का अब तक ये मानना है कि हुवावेई पर भरोसा नहीं किया जा सकता है और इस कंपनी के इक्विपमेंट्स नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा हैं। हुवावेई ने भारत में 5जी नेटवर्क के लिए परीक्षण में भाग लेने की मंजूरी मिलने पर सरकार का आभार जताया है। भारत का फैसला इस कंपनी के लिए एक बड़ी राहत है क्योंकि अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर इसके साथ कारोबार की पाबंदी लगा दी है।

Related Posts