हिना की फ्लाइट में हुई थी शाहरुख से पहली मुलाकात
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना खान जल्द ही अपनी बॉलीवुड पारी की भी शुरुआत करने जा रही हैं। उन्होंने हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की। हिना ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे जब पहली बार शाहरुख से मिली थीं तो वे दोनों एक फ्लाइट में मौजूद थे। पिंकविला के साथ बातचीत में हिना ने कहा, मुझे याद है कि मैं उनके पास गई थीं और उनसे एक तस्वीर क्लिक कराने के लिए आग्रह किया था। बाद में वे खुद मेरे पास आए और उन्होंने मेरे साथ तस्वीर क्लिक कराई। वे काफी जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं और उनसे काफी प्रेरणा मिलती है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
हिना की फ्लाइट में हुई थी शाहरुख से पहली मुलाकात