YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

भारतीय सीमा पर बांग्लादेश ने बंद किया मोबाइल इंटरनेट

भारतीय सीमा पर बांग्लादेश ने बंद किया मोबाइल इंटरनेट

भारतीय सीमा पर बांग्लादेश ने बंद किया मोबाइल इंटरनेट
    बांग्लादेश सरकार ने भारत की सीमा के साथ जुड़े इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। बांग्लादेश सरकार ने बताया है कि सुरक्षा कारणों के चलते ऐसा किया गया है। इस कदम से लगभग 1 करोड़ लोग मोबाइल इंटरनेट का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। बांग्लादेश के टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडरों से कहा है कि अगले नोटिस तक सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट सेवा रोक दी जाए। 32 जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगाई गई है जो कि भारत और म्यांमार के सीमा से जुड़े हैं। हालांकि गृह मंत्री असदुज्जमान खान कमल और विदेश मंत्री एक अब्दुल ने इस बात को टालते हुए कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। बांग्लादेश की तरफ से यह फैसला तब किया गया है जब भारत ने संशोधित नागरिकता कानून लागू कर दिया है। इसके तहत बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है। 22 दिसंबर को बांग्लादेश के बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा था कि नई दिल्ली की तरफ से अवैध तरीके से भारत में रह रहे बांग्लादेशियों की लिस्ट उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने अपना भारत दौरा भी रद्द कर दिया था। 

Related Posts