YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

साईं मंदिर को मिला 690 करोड़ का दान

साईं मंदिर को मिला 690 करोड़ का दान

साईं मंदिर को मिला 690 करोड़ का दान
 शिरडी स्थित साईंबाबा की साल 2018-19 में कमाई 689.43 करोड़ की हुई, जबकि इससे पहले 2017-18 में कमाई 431 करोड़ रुपये थी। हालांकि, खर्च भी उसी अनुपात में बढ़ा है। शिरडी मुंबई से करीब 236 किलोमीटर दूर है। यहां महाराष्ट्र से ही नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया से लोग साईबाबा का दर्शन करने आते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2019 तक संस्थान को 689.43 करोड़ रुपए की आय हुई। इसमें भक्तों ने दान पेटी में सबसे ज्यादा दान दिया। 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 के बीच भक्तों ने 170.09 करोड़ रुपए दान पेटी में जमा किए। निवेश किए गए धन से ब्याज के रूप में संस्थान को 151 करोड़ रुपए मिले हैं, जबकि पर्ची दान में 95.46 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। अन्न दान निधि से 72.71 करोड रुपये और लड्डू बिक्री से संस्थान को 47.70 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। हालांकि, लड्डू बनाने में 76.24 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

Related Posts