मीरा ने सोनाक्षी को पति शाहिद के साथ किया टार्गेट
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने पति शाहिद के साथ सोनाक्षी सिन्हा को टार्गेट किया। दरअसल, मीरा ने टीवी स्क्रीन की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की, जिसमें फिल्म आर राजकुमार का गाना "साड़ी के फॉल सा" चल रहा है, जिसमें शाहिद व सोनाक्षी थिरकते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए मीरा ने केप्सन लिखा कि "इसे म्यूट करके देखना मजेदार है!" लेकिन इस पर सोनाक्षी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, "रिमोट ढूंढो!!!!" इसके बाद उन्होंने हंसी वाला इमोजी भी बनाया। बता दें कि फिल्म "आर राजकुमार" का डायरेक्शन प्रभुदेवा ने किया था। इसके फेमस गाने "साड़ी के फॉल सा" में शाहिद-सोनाक्षी के डांस मूव्स ने सभी का ध्यान खींचा था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
मीरा ने सोनाक्षी को पति शाहिद के साथ किया टार्गेट