दीपिका और विक्रांत मेसी का मस्ती से भरपूर डांस
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस समय को-स्टार विक्रांत मेसी के साथ फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने फिल्म के सेट पर के कुछ विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। वहीं, अब ऐक्ट्रेस ने विक्रांत मेसी के साथ डांस करने का एक विडियो शेयर किया है। 'छपाक' के ट्रेलर और कुछ गाने पर लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में वह कार के अंदर विक्रांत मेसी के साथ गाने पर डांस कर रही हैं। दोनों स्टार्स काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
दीपिका और विक्रांत मेसी का मस्ती से भरपूर डांस