YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारत दौरे के लिए मैथ्यूज श्रीलंकाई टीम में शामिल, प्रदीप बाहर मलिंगा होंगे कप्तान

भारत दौरे के लिए मैथ्यूज श्रीलंकाई टीम में शामिल, प्रदीप बाहर   मलिंगा होंगे कप्तान

भारत दौरे के लिए मैथ्यूज श्रीलंकाई टीम में शामिल, प्रदीप बाहर  
मलिंगा होंगे कप्तान 
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ रविवार से शुरु हो रही तीन मैचों की  टी20 सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को अपनी टीम में शामिल किया है। इस प्रकार भारत दौरे के साथ ही मैथ्यूज की डेढ़ साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होगी। पूर्व कप्तान मैथ्यूज अगस्त-2018 के बाद से ही अपना पहला टी20 खेलेंगे। अगस्त 2018 के बाद खराब फिटनेस के कारण वह टीम से बाहर थे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। भारत और श्रीलंका के बीच पांच से 10 जनवरी के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी।चयनकर्ताओं ने कहा है कि अभ्यास सत्र में घायल होने के कारण नुवान प्रदीप को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं लसिथ मलिंगा को टीम की कमान सौंपी गयी है। 
श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है: लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलका, अविश्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुशल जनिथ परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उदाना, भानुका राजपक्षा, ओश्डा फर्नांडो, वानिंडु हसरंगा, लाहिरू कुमारा, कुशल मेंडिस, लक्षण संदकन, कासुन रजिथा।
श्रीलंका का भारत दौरा (टी-20 सीरीज)
पहली टी-20  - 5 जनवरी 2020 - शाम सात बजे से - गुवाहाटी
दूसरा टी-20  - 7 जनवरी 2020 - शाम सात बजे से - इंदौर
तीसरा टी-20 - 10 जनवरी 2020 - शाम सात बजे से - पुणे । 

Related Posts