YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

राजनीति में आने की इच्छूक नहीं है कंगना रनौत - बोली- ऐक्‍ट्रेस और फिल्‍म मेकर की भूमिका से ज्‍यादा खुश हूं

राजनीति में आने की इच्छूक नहीं है कंगना रनौत - बोली- ऐक्‍ट्रेस और फिल्‍म मेकर की भूमिका से ज्‍यादा खुश हूं

अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर यह अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि जल्‍दी ही वह किसी पॉलिटिकल पार्टी का हिस्‍सा होंगी। हालांकि जब कंगना से इस बारे में बात की गई तो उन्‍होंने साफ इंकार कर दिया। कंगना ने कहा कि वह पॉलिटिक्‍स में आने के लिए बिल्‍कुल भी इंट्रेस्टेड नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें पॉलिटिक्‍स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। कंगना ने कहा कि पॉलिटिक्‍स में जाने के बजाए वह ऐक्‍ट्रेस और फिल्‍म मेकर की भूमिका से ज्‍यादा खुश हैं। इसके अलावा नैशनल अवॉर्ड विनर कंगना ने यह भी शेयर किया कि वह फिलहाल अपनी बॉयापिक बनाने के बारे में विचार कर रही हैं। उन्‍होंने बताया कि उनकी बायॉपिक ऐपिसोडिक होगी। इसके हर ऐपिसोड में उनकी जिंदगी के तमाम संघर्षों के बारे में देखने को मिलेगा। हालांकि उसमें फिल्‍म इंडस्‍ट्री के किसी भी व्‍यक्ति को एक्‍सपोज नहीं किया जाएगा। कंगना ने कहा कि लेकिन बायॉपिक पर काम करने से पहले वह अपनी आने वाली फिल्‍मों 'पंगा' और 'मेंटल है क्‍या' का काम खत्‍म करेंगी। मालूम हो कि कंगना रनौत और कॉन्‍ट्रोवसी दोनों का गहरा नाता है। अक्‍सर ही वह किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहती ही हैं। हाल ही में कंगना ने रितिक रोशन के साथ अपनी रिलेशन‍शिप पर भी काफी बेबाकी से बात की थी। इस पर भी काफी विवाद हुए थे। हालांकि इन सबसे इतर कंगना अपनी बात रखने में कभी भी किसी के समर्थन का इंतजार नहीं करतीं। जो भी सही होता है वह उसपर खुलकर बात करती हैं।

Related Posts