मायावती ने प्रियंका की यूपी यात्राओं को लेकर साधा निशाना
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों में घायलों और गिरफ्तार किए गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश जा रही हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव की लगातार यात्राओं को देखते हुए पहले समाजवादी पार्टी जागी और अब बसपा सुप्रीमो मायावती भी सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर कोटा में तकरीबन 100 बच्चों की मौत का उल्लेख करते हुए इशारों ही इशारों में प्रियंका गांधी पर तंज कसा है। मायावती ने कहा कि बच्चों की मौत पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व "खासकर महिला महासचिव" की चुप्पी दुखद है। उन्होंने ट्वीट किया कि "कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से माताओं का गोद उजड़ना अति-दुखद और दर्दनाक है। इसके बाद भी गहलोत स्वयं और उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील और गैरजिम्मेदार बने हुए हैं। यह अति निंदनीय है।" मायावती ने इस मसले पर गुरुवार को सुबह-सुबह ही ताबड़तोड़ तीन ट्वीट किए। मायावती ने कोटा मामले को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। वहीं उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि, उससे भी ज्यादा अति-दुखद है कि कांग्रेस पार्टी के शीष नेतृत्व और खासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना। अच्छा होता कि वह यूपी की तरह उन गरीब पीड़ित माओं से भी जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही के कारण उजड़ गई हैं।" इसके अलावा उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, "यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की माताओं से नहीं मिलती हैं तो यहां अभी तक किसी भी मामले में यूपी पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल राजनीतिक स्वार्थ और कोरी नाटकबाजी ही मानी जाएगी। उत्तर प्रदेश की जनता को इससे सतर्क रहना है।"
रीजनल
मायावती ने प्रियंका की यूपी यात्राओं को लेकर साधा निशाना