YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू

 दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू

दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू
 दिल्ली मेट्रो ने बृहस्पतिवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन के भीतर उच्च गति वाली नि:शुल्क वाईफाई सेवा शुरू की गई है। अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र के किसी देश में शुरू की गई यह इस तरह की पहली सुविधा है। दिल्ली मेट्रो की 22.7 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर छह मेट्रो स्टेशन हैं। डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की इस सेवा का उद्घाटन एक चलती ट्रेन में किया। अब इस लाइन पर चलने वाली ट्रेन के भीतर दो एमबीपीएस स्पीड वाली वाईफाई सेवा उपलब्ध होगी। 
मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि डीएमआरसी की योजना इस सेवा को लाइन एक से छह तक बढ़ाने की है। ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्लेटफॉर्मों पर वाईफाई सेवा पहले से उपलब्ध है। मौजूदा समय में भूमिगत मेट्रो ट्रेनों में वाईफाई सुविधा रूस,दक्षिण कोरिया और चीन में उपलब्ध है। भारत और दक्षिण एशिया क्षेत्र में इस तरह की यह पहली सुविधा है।

Related Posts