पीटीएम विवाद: मंत्री हर्षवर्धन ने की रद्द करने की मांग, सीएम केजरीवाल बोले, जाऊंगा स्कूल
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पैरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) पर विवाद बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर पीटीएम को रद्द करने की मांग की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'ये लोग पीटीएम क्यों कैंसिल करवाना चाहते हैं? पीटीएम में मां-बाप अपने बच्चों की प्रगति की चर्चा टीचर्स के साथ करते हैं। कई लोग पीटीएम का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पीटीएम समय पर होगी। मैं भी पैरेंट्स का फीडबैक लेने कल (शुक्रवार) किसी एक स्कूल में जाऊंगा।
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को उपराज्यपाल लिखी चिट्ठी में ठंड के इस मौसम में पीटीएम से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर का हवाला देते हुए पीटीएम को लेकर जरूरी निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। मालूम हो कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 4 जनवरी को 9वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए पैरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) आयोजित की जाएगी। इसके विरोध में सरकारी स्कूल शिक्षक संघ (जीएसटीए) ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात की थी। सरकारी स्कूल शिक्षक संघ ने पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड होने का हवाला दिया, इस स्थिति में स्कूल बंद होने का हवाला देते हुए पीटीएम के आयोजन को लेकर आपत्ति जताई और इसे रद्द करने की मांग की। जीएसटीए की इस मांग पर डॉ। हर्षवर्धन ने इस पर संज्ञान लेने के लिए उपराज्यपाल से अनुरोध किया है। सुबह की पाली के स्कूलों में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक और शाम की पाली के स्कूलों में दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक पीटीएम का आयोजन किया है। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूल प्रमुखों को गाइडलाइन भी जारी की है। स्कूल प्रमुखों के लिए जारी गाइडलाइन में कहा कि संबंधित कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सभा के दौरान पीटीएम की तारीख और समय के बारे में जानकारी दे दी जाए। वहीं, बच्चों के अभिभावकों को स्कूल मैनेजमेंट कमेटी सदस्य व एसएमएस के जरिए जानकारी दी जाए।
रीजनल नार्थ
पीटीएम विवाद: मंत्री हर्षवर्धन ने की रद्द करने की मांग, सीएम केजरीवाल बोले, जाऊंगा स्कूल