YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ओलंपिक क्वालीफायर में मीराबाई आठवें नंबर पर कायम 

ओलंपिक क्वालीफायर में मीराबाई आठवें नंबर पर कायम 

ओलंपिक क्वालीफायर में मीराबाई आठवें नंबर पर कायम 
भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग सूची में आठवें स्थान पर बनी हुई हैं। ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए मीराबाई ने अब तक 2966.6406 रैंकिंग अंक हासिल कर लिए हैं। 
टोक्यो ओलंपिक क्वालीफाई करने के लिए 49 किग्रा वर्ग में भाग लेने वाली इस पूर्व चैम्पियन को छह महीनों तक के तीन टूर्नामेंट में भाग लेना होगा, जिसमें कम से एक स्वर्ण और एक रजत स्तर की प्रतियोगिता रहेगी। राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने कहा, ‘रैंकिंग अंक एक भारोत्तोलक के टूर्नामेंट की संख्या के आधार पर मिलते हैं और मीराबाई कुछ स्पर्धाओं से हट गयी हैं जिसमें वह पीठ की चोट के कारण 2018 में विश्व चैम्पियनशिप में नहीं खेल पाई थीं।
मीराबाई  ने कहा कि अभी आठवें स्थान पर रहना कोई समस्या नहीं है क्योंकि अंतिम रैंकिंग अप्रैल में बनायी जायेगी और सर्वश्रेष्ठ परिणाम तभी शामिल किये जाएंगे। क्वालीफाइंग रैंकिंग में चीन की तीन भारोत्तोलक शीर्ष पांच में शामिल हैं जिसमें विश्व चैम्पियन होऊ जिहुई नंबर एक पर बनी हुई हैं। 

Related Posts