दिल्ली सीएम चेहरे पर से हटेगा पर्दा, 5 जनवरी को अमित शाह करेंगे घोषणा
दिल्ली की सत्ता से लगभग दो दशक से ज्यादा विमुख भाजपा के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सियासी चर्चा गर्माई है। अभी भी पार्टी नफे-नुकसान का आकलन कर रही है कि विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के मुकाबले वह सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़े या फिर मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में किसी चेहरे पर दांव लगाए। दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देने के सिलसिले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पांच जनवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी दिन भाजपा के मुख्यमंत्री के चेहरे की भी घोषणा की जाएगी। हालांकि बीते दिनों केंद्रीय मंत्री और दिल्ली विधानसभा के लिए प्रभारी बनाए गए प्रकाश जावड़ेकर ने बयान दिया था कि अभी पार्टी ने इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है। लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी में एक बड़ा वर्ग ऐसा है, जिसका मानना है कि अगर अरविंद केजरीवाल को कड़ी टक्कर देनी है तो इसके लिए किसी चेहरे को ही सामने लाना होगा। पार्टी में मुख्यमंत्री के चेहरे पर सुगबुगाहट तब शुरू हुई जब एक के बाद एक दो कार्यक्रमों में खुद अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा से बहस की चुनौती दे डाली।
रीजनल नार्थ
दिल्ली सीएम चेहरे पर से हटेगा पर्दा, 5 जनवरी को अमित शाह करेंगे घोषणा