26 जनवरी की परेड में महाराष्ट्र की नहीं दिखेगी झांकी
साल 2020 की गणतंत्र दिवस की परेड में महाराष्ट्र की झांकी देखने को नहीं मिलेगी. खबर है कि इस बार के गणतंत्र दिवस की परेड में गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र की झांकी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. इस मामले पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की झांकी हमेशा से देश का आकर्षण रही है. अगर यही कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ होता तो महाराष्ट्र बीजेपी हमलावर हो जाती. राउत ने कहा कि इस बार की परेड में महाराष्ट्र की झांकी को शामिल नहीं किया गया. यह जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स द्वारा तैयार किया गया है. हमें इसके लिए ज्यादातर बार पुरस्कार मिला है. ऐसा क्या हुआ कि इस बार महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की झांकी को जगह नहीं मिली. दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है यही कारण है. यह महाराष्ट्र का बड़ा अपमान है. उन्होंने कहा कि पूरा महाराष्ट्र गणतंत्र दिवस परेड का इंतजार करता है. मैं महाराष्ट्र के सीएम से मामले में जांच करने की अपील करता हूं. गौरतलब हो कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर कई झांकियां निकलती हैं, जिनमें राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और केंद्रीय मंत्रालयों की उपस्थिति होती है और ये परंपरा वर्षों से चली आ रही है.
रीजनल वेस्ट
26 जनवरी की परेड में महाराष्ट्र की नहीं दिखेगी झांकी