सिक्किम में मिले दिल्ली एम्स-चंडीगढ़ पीजीआई के लापता डॉक्टर
क्रिसमस-डे से लापता चल रहे दिल्ली एम्स और चंडीगढ़ पीजीआई के पूर्व रेजीडेंट डॉक्टरों को पुलिस ने सिक्किम के रालोंग में पकड़ा है। ये दोनों ही डॉक्टर अब तक टेलीग्राम एप के जरिए अपनी बातचीत कर रहे थे। टेलीग्राम एप को लेकर काफी समय से दुनिया के कई देशों में सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि इस एप का काफी गलत इस्तेमाल किया है। रूस, चीन, हांगकांग, ईरान, पाकिस्तान सहित कई देशों में इसे लेकर आपत्तियां जताई गई हैं। बहरहाल दिल्ली पुलिस की टीम दोनों डॉक्टरों को लेकर सिक्किम से दिल्ली रवाना हो चुकी है।
दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर का कहना है कि दोनों ही डॉक्टर टेलीग्राम एप पर आपस में बातचीत कर रहे थे। इनके फोन, बैंक खाते, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, फेसबुक और ट्विटर इत्यादि पर पुलिस की नजर थी। सिम बदलने की वजह से पुलिस को इनकी लोकेशन का पता चला। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों अपनी मर्जी से घर छोड़कर गए थे। इससे ज्यादा उन्होंने फिलहाल जानकारी देने से इंकार किया है। दरअसल, 25 दिसंबर को दिल्ली एम्स के बालरोग विभाग में सीनियर रेजीडेंट डॉ. श्रीधर ने हौजखास थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उनकी पत्नी डॉ. हीमा बिंदु अपने दोस्त डॉ. के. दिलीप के साथ चर्च जाने की बात कहकर घर से निकली थीं लेकिन देर रात तक दोनों वापस नहीं लौटे। डॉ. हीमा बिंदु दिल्ली एम्स में रेजीडेंट डॉक्टर रह चुकी हैं जबकि डॉ. के. दिलीप चंडीगढ़ पीजीआई के पूर्व रेजीडेंट डॉक्टर हैं। दिल्ली पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेने के बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो घर के नजदीक 300 मीटर तक दोनों साथ में जाते दिखाई दिए, लेकिन इसके बाद ये गायब हो गए। पुलिस ने इनकी तलाश में अलग अलग टीमों को चंडीगढ़ और चेन्नई तक भेजा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। रहस्मय तरीके से लापता हुए दोनों डॉक्टरों की तलाश के लिए दिल्ली एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने गृह मंत्रालय के सचिव और दिल्ली पुलिस के आयुक्त तक को पत्र लिख जल्दी पता लगाने की मांग की थी। पुलिस का कहना है कि दोनों ही डॉक्टरों के मोबाइल, सोशल नेटवर्क अकाउंट, वाट्सएप, फेसबुक, जीमेल आदि को सर्विलांस पर रखा गया था। इनकी तलाश में दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के कई होटल, गेस्ट हाउस में जांच की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला। दिल्ली पुलिस के अनुसार एक दिन पहले डॉ. के. दिलीप ने अपने फोन में जब सिम को बदला तो पुलिस को उनकी लोकेशन सिक्किम के रालोंग में मिली। अब पुलिस का कहना है कि दिल्ली आने और पूछताछ के बाद ही दोनों डॉक्टरों के रहस्यमय तरीके से गायब होने के सही कारणों का पता चल पाएगा।
रीजनल नार्थ
सिक्किम में मिले दिल्ली एम्स-चंडीगढ़ पीजीआई के लापता डॉक्टर