YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

"भुज" में दिखेंगे अजय देवगन

 "भुज" में  दिखेंगे अजय देवगन

 "भुज" में  दिखेंगे अजय देवगन
अजय देवगन की फिल्म "भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया" में ‎विजय का‎र्णिक के रोल में ‎देखे जायेंगे। खबर है ‎कि यह फिल्म 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है और अजय इसमें इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं। कार्णिक 1971 के युद्ध में भुज के एयरबेस के इंचार्ज थे और पाकिस्तानी की बमबारी के बावजूद उन्होंने एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था। हालां‎कि यह पहली बार होगा जब अजय देवगन एयरफोर्स अधिकारी के रोल में दिखाई देंगे। ‎फिलहाल फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक दुधाइया ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अजय के फर्स्ट लुक को शेयर किया है। ‎जिसमें उन्होंने लिखा, "मेरी फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' से स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के रूप में अजय देवगन सर का फर्स्ट लुक शेयर करना मेरी खुशनसीबी है।" बताया जा रहा है ‎कि अपने खुद के किरदार में अजय देवगन को देखकर विजय कार्णिक भी काफी उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि अजय है इस किरदार के साथ न्याय कर सकते हैं।

Related Posts