YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

"खाली-पीली" का फर्स्ट लुक आया सामने

"खाली-पीली" का फर्स्ट लुक आया सामने

"खाली-पीली" का फर्स्ट लुक आया सामने
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की ‎फिल्म "खाली-पीली" का फर्स्ट लुक सामने आया है। ईशान ने जाह्नवी कपूर के साथ "धड़क" से डेब्यू ‎किया था। ‎फिलहाल उनकी यह दूसरी ‎फिल्म हैं। हालां‎कि अब ये फिल्म "खाली पीली" में नजर आने वाले हैं। जबसे इस फिल्म की घोषणा हुई थी तभी से यह चर्चा में है और अब इसका फर्स्ट लुक आ गया है। इस दौरान फिल्म से एक स्टिल फोटो मेकर्स ने शेयर किया है जिसमें ईशान को टैक्सी ड्राइवर और अनन्या को टैक्सी की सवारी के रूप में दिखाया गया है। इस तस्वीर में ईशान जहां कूल दिखाई दे रहे हैं वहीं अनन्या थोड़ी परेशान दिखाई दे रही हैं। हालां‎कि फिल्म के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा था कि वह एक इंटेंस रोमांटिक फिल्म करना चाहती थीं और "खाली पीली" ऐसी ही फिल्म है। अनन्या ने यह भी कहा कि ईशान के साथ काम करते हुए बहुत मजा आया। बता दें ‎कि मकबूल खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी मुंबई पर आधारित है और इसकी अधिकतर शूटिंग रात के समय हुई है। 

Related Posts