थिरुत्तु प्याले 2" शूटिंग हुई पूरी
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने तमिल सुपरहिट फिल्म "थिरुत्तु प्याले 2" के हिंदी रीमेक की शूटिंग पूरी कर ली है। हालांकि यह फिल्म हिंदी में अभी तक शीर्षकहीन है। फिलहाल उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों संग एक खूबसूरत वीडियो को साझा किया। इस वीडियो में अभिनेत्री को वाराणसी में गंगा में नौकायन का आनंद लेते देखा जा सकता है। दरअसल, यह फिल्म की वाराणसी में शूटिंग हुई। इसे सुसी गणेशन द्वारा निर्देशित किया गया। उर्वशी ने विडियो शेयर करते हुए लिखा, "फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है!! सुशी गणेशन द्वारा निर्देशित तमिल सुपरहिट "थिरुत्तु प्याले 2" के हिंदी रीमेक के इस खास सफर पर अपने दो हीरो विनीत कुमार और अक्षय ओबेरॉय के साथ किए गए पागलपंती को पोस्ट करने के लिए मैं धन्य हूं।" हालांकि उर्वशी इस फिल्म में बिल्कुल भी ग्लैमरस अवतार में नजर नहीं आएंगी। उन्होंने अपने किरदार के बारे में कहा, "यह दूसरी बार है जब मैं डी-ग्लैम अवतार में दिखूंगी। फिल्म में मैं वाराणसी की रहने वाली एक साधारण-सी लड़की के किरदार में हूं, जिसे सोशल मीडिया की लत है
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
थिरुत्तु प्याले 2" शूटिंग हुई पूरी