शाहरुख खान ने मन्नत में दी नए साल की जबरदस्त पार्टी
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने घर "मन्नत" में नए साल की पार्टी दी। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे वहां पहुंचें। इस दौरान सभी सेलेब्रिटीज ने शाहरुख खान की पार्टी में जमकर मस्ती की। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिनमें अनन्या पांडे और संजय कपूर भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि न्यू ईयर पार्टी की इन फोटो को गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। जिस पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इन फोटो में जहां शाहरुख खान की बिटिया सुहाना खान ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं, वहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने पिंक कलर का वन पीस पहना हुआ है, जो उनपर काफी जम रहा है। इन तस्वीरों में शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम भी अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। बता दें कि अबराम न्यू ईयर पार्टी में रेड कलर की टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं। वहीं वर्क फ्रंट पर बॉलीवुड के किंग खान ने फिल्म 'जीरो' के बाद कोई नई फिल्म साइन नहीं की है, जिसको लेकर उनके फैन्स काफी नाराज हैं। हालांकि अब देखना होगा कि ये साल 2020 शाहरुख खान के फैन्स के लिए क्या नई खुशियां लेकर आएगा।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
शाहरुख खान ने मन्नत में दी नए साल की जबरदस्त पार्टी