रोहित शेट्टी ने अवॉर्ड शोज को बताया फेक
डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनकी हिट फिल्मों की फेहरिस्त में गोलमाल सीरीज, सिंघम सीरीज और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्में शामिल हैं। लगभग हर इवेंट में दिखने वाले रोहित ने हाल में एक चैट शो में कहा कि बॉलिवुड में होने वाले अवॉर्ड फंक्शन फेक होते हैं। दरअसल हाल में नेहा धूपिया के अवॉर्ड शो में पहुंचे रोहित शेट्टी ने कहा, मैं किसी भी अवॉर्ड शो में तभी जाता हूं जबकि वे मुझे होस्ट करने के लिए पैसा देते हैं या मेरी फिल्म को अवॉर्ड देते हैं। वरना मैं इनमें नहीं जाता हूं क्योंकि ये फेक होते हैं और ये केवल टीवी शो जैसे हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
रोहित शेट्टी ने अवॉर्ड शोज को बताया फेक