YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

तो आईएसएल का भविष्य होगा प्रभावित : भूटिया

तो आईएसएल का भविष्य होगा प्रभावित : भूटिया

 भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने कहा है कि अगर आई-लीग क्लब की अनदेखी होती है तो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का भविष्य प्रभावित हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आईएसएल को अधिक से अधिक दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करना है तो इसका अधिक प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है। भूटिया ने कहा कि ईस्ट बंगाल और मोहन बागान जैसे क्लब का यहां होना, आईएसएल के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। इनके न होने से आईएसएल के भविष्य पर भी सवाल उठ सकता है। ईस्ट बंगाल और मोहन बागान सहित आठ आई-लीग क्लब ने हाल ही में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को पत्र लिखकर लीग के भविष्य के बारे में जवाब मांगने के लिए अनुरोध किया था। पत्र में कहा गया है कि आई-लीग की टीमें भी आईएसएल में भारतीय फुटबॉल में दूसरे डिवीजन के लिए संभावित प्रतिनिधिमंडल पर चर्चा करने की इच्छा रखती हैं। भूटिया ने कहा कि मुझे लगता है कि जब तक आपके पास ईस्ट बंगाल और मोहन बागान तथा कुछ अन्य टीमों के प्रशंसक नहीं होंगे, तब तक वास्तव में उत्साह नहीं होगा। इसलिए आई-लीग क्लब के आने से आईएसएल को भी फायदा होता है क्योंकि आई-लीग क्लब के पास अपना इतिहास, जुनून और प्रशंसक है।

Related Posts