मीटू आंदोलन से लोगों की मानसिकता बदली: सनी लियोनी
ऐक्ट्रेस सनी लियोनी का मानना है कि वह असत्य में जीती हैं और वह महिला सशक्तीकरण और हैशटैगमीटू आंदोलन से लोगों की बदली मानसिकता जैसी सारी बातों पर भरोसा करती हैं। उन्होंने कहा कि इन आंदोलनों से लोगों की मानसिकता बदली है। बीते साल पश्चिमी फिल्म जगत के बाद हैशटैगमीटू आंदोलन ने बॉलीवुड में भी हलचल मचा दिया था। टैगमीटू आंदोलन से बॉलीवुड में आए बदलाव को लेकर पूछे जाने पर सनी ने कहा, 'मैं किसी कार्यालय में काम नहीं करती हूं। मैं झूठ में जीती हूं, लेकिन मैं यह भी मानती हूं और इस पर भरोसा करती हूं कि चाहे वह पुरुष हो या महिला हो कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ और असहज होने की बातें करनी चाहिए, क्योंकि मेरा मानना है कि यह पुरुषों के साथ भी होता है। इसका खुलासा इसलिए नहीं हो पाता है क्योंकि वह आदमी है और यह बड़ी बात नहीं मानी जाती है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
मीटू आंदोलन से लोगों की मानसिकता बदली: सनी लियोनी