2019 में अक्षय बने बॉक्स ऑफिस के किंग
बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर्स के साथ ऐक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर बॉक्स ऑफिस के बादशाह बनकर उभरे हैं। अक्षय के लिए साल 2019 काफी अच्छा रहा है। पिछले साल ऐक्टर की केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज जैसी फिल्मों से देश में कमाई के मामले में बाकी बॉलिवुड ऐक्टर्स से काफी आगे निकल गए। अक्षय की फिल्मों ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर कुल 665.89 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अक्षय ने 2019 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी। मार्च में रिलीज हुई उनकी फिल्म केसरी ने लगभग 151.87 करोड़ की कमाई की थी। केसरी की सफलता के बाद अक्षय ने विद्या बालन और अन्य लोगों के साथ मिलकर दर्शकों के लिए एक स्पेस ड्रामा मिशन मंगल लेकर। 100 करोड़ क्लब में मिशन मंगल ने भी आसानी से एंट्री मार ली थी और फिल्म ने कुल 192.66 करोड़ की कमाई की थी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
2019 में अक्षय बने बॉक्स ऑफिस के किंग