दिल्ली के स्कूलों में पीटीएम रोकने की कोशिश पर हर्षवर्धन को शर्म आनी चाहिए : सिसोदिया
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में होने वाली पीटीएम रद्द करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जमकर हमला बोला। सिसोदिया ने डॉ. हर्षवर्धन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली सरकार के स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) रद्द करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखने पर शर्म आनी चाहिए। डॉ. हर्षवर्धन ने उपराज्यपाल को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चार जनवरी को होने वाली पीटीएम को लेकर पत्र लिखा है। सिसोदिया ने कहा कि डॉ. हर्षवर्धन जी, दिल्ली सरकार के स्कूलों में पीटीएम रद्द करने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखने की आपकी हिम्मत कैसे हुई। आपको इसके लिए शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पीटीएम होगी और आम आदमी पार्टी (आप) भाजपा को इसे रद्द नहीं करने देगी। सिसोदिया ने कहा कि आपको (भाजपा को) लगता है कि आप इस पीटीएम को रोक सकते हैं। यह दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग का फैसला है, आप इसे नहीं रोक पाएंगे। भाजपा का मूल चरित्र, जो शिक्षा के खिलाफ है, जो बार-बार नजर आता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर ट्विटर के जरिये अपनी चिंता जाहिर की। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “ये लोग पीटीएम क्यों रद्द करवाना चाहते हैं? पीटीएम में माँ-बाप को अपने बच्चों की प्रगति पर शिक्षकों के साथ चर्चा करने का मौका मिलता है। कई अभिभावक पीटीएम का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पीटीएम समय पर होगी। मैं भी अभिभावकों से उनकी राय लेने किसी एक स्कूल में जाऊंगा।
रीजनल
दिल्ली के स्कूलों में पीटीएम रोकने की कोशिश पर हर्षवर्धन को शर्म आनी चाहिए : सिसोदिया