हेमंत सोरेन आज शाम राष्ट्रपति से मिलेंगे /प्रणब मुखर्जी व अरविंद केजरीवाल से भी होगी मुलाकात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री आज शाम पांच बजे नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात
राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और दूसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर जायेंगे। सिविल लाइंस स्थित दिल्ली के सीएम आवास से वह मथुरा रोड लौटेंगे। यहीं वह रात्रि विश्राम करेंगे।
ज्ञात हो कि झारखंड विधानसभा के आम चुनाव के बाद विधानसभा का सत्र 6 जनवरी से शुरू हो रहा है।मंत्रिमंडल का विस्तार भी होना है। इसलिए उम्मीद थी कि हेमंत सोरेन देश की राजधानी में अपने गठबंधन की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के नेताओं से मिलेंगे। लेकिन, मुख्यमंत्री के अब तक कार्यक्रम में कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी या राहुल गांधी से मुलाकाज का जिक्र नहीं है।
रीजनल
हेमंत सोरेन आज शाम राष्ट्रपति से मिलेंगे