पंजाब में कोई भूखा नहीं सोता, कोई भूखा दिखे तो समझिए डाइटिंग कर रहा : सिद्धू
राज्यों को लेकर जारी नीति आयोग की रिपोर्ट 'दीर्घकालिक विकास लक्ष्य सूचकांक' में पंजाब के 2 अंक नीचे खिसक जाने पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने कहा कि पंजाब में कोई भूखा नहीं सोता। राज्य में जो कोई ऐसा कर रहा है, तो समझ लीजिए कि अपना वजन घटाने की कोशिश रहा है। बलबीर सिद्धू ने कहा कि मुझे नहीं लगता, पंजाब में ऐसा कोई व्यक्ति है, जो भूखे पेट सोता होगा। अगर ऐसा कोई करता भी है, तो वह वज़न घटाने के लिए ऐसा करता होगा। पंजाब में हम लोगों की खुराक इतनी स्वास्थ्यकर और समृद्ध है कि किसी के भूखे पेट सोने का सवाल ही पैदा नहीं होता। वहीं एक दूसरे मंत्री एसएस धर्मसोट ने रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पंजाब में कभी भुखमरी की स्थिति पैदा नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि सभी को काम करना चाहिए और जो काम करता है, वह कभी भूखे पेट नहीं मर सकता है। नीति आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़े गलत हैं। उन्होंने कहा हम आटा और दाल तक फ्री देते हैं, क्या राज्य के लोगों के पास रोटी बनाने का भी समय नहीं है।
रीजनल
पंजाब में कोई भूखा नहीं सोता, कोई भूखा दिखे तो समझिए डाइटिंग कर रहा : सिद्धू