कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सत्तारुढ़ ऑल इंडिया अन्नाद्रमुक मुनेत्र कझगम (एआईएडीएमके) के पिता है, यह बात शुक्रवार को तमिलनाडु डेयरी विकास मंत्री के टी आर बालाजी ने कही। विरुथुनगर जिले के श्रीविलिपुथुर में पार्टी बैठक को संबोधित करने के बाद मंत्री ने कहा कि अम्मा की मृत्यु के बाद यह मोदी ही हैं जिन्होंने अन्नाद्रमुक को पिता की तरह संभाला है। बालाजी ने कहा, जी हां, अब मोदी हमारे पिता हैं। जब से हमने अम्मा को खोया है, पीएम मोदी ने हमें गाइड किया और हमे सहारा दिया। मोदी सिर्फ अन्नाद्रमुक के ही पिता नहीं हैं, वह देश के भी पिता हैं। इसीलिए अन्नाद्रमुक ने भाजपा के साथ गठबंधन किया है। गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान दिवंगत जयललिता ने नारा दिया था- तमिलनाडु की महिला या गुजरात का मोदी। एक तरह से यह उस वक्त पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तंज था और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खूब लोकप्रिय भी हुआ था।