अगस्त से दौड़ेगी नवी मुंबई मेट्रो
नवी मुंबई में इस साल अगस्त महीने से मेट्रो रेल दौड़ने लगेगी. दरअसल सिडको ने नवी मुंबई मेट्रो का परिचालन अगस्त २०२० में शुरू करने का लक्ष्य रखा है. योजना के अनुसार सब कुछ ठीक रहा तो बेलापुर से पेंधार के बीच ११ किमी मार्ग पर पहले चरण की मेट्रो सेवा अगस्त से दौड़ने लग जाएगी. बता दें कि नवी मुंबई मेट्रो स्टेशन का काम ९० फीसदी पूरा हो चुका है और पटरी बिछाने का काम भी चल रहा है. सिडको की योजना जनवरी में मेट्रो के पहले चरण का ट्रायल रन करने की है. योजना के मुताबिक सबकुछ ठीक रहा तो जनवरी के अंतिम सप्ताह तक नवी मुंबई मेट्रो के पहले चरण का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा. सिडको के अधिकारियों के मुताबिक नवी मुंबई मेट्रो की पहली सुरक्षा जांच हो चुकी है, वहीं चीन से आयात किए गए मेट्रो कोच भी पहुंच चुके हैं. पहले चरण में बेलापुर से पेंधार के बीच ११.१० किमी मार्ग पर मेट्रो रेल चलाने की योजना है. तीन चरण के खर्च की अनुमानित लागत करीब २,८०० करोड़ रुपए बताई जा रही है. नवी मुंबई मेट्रो के छह कोच तलोजा डिपो में आ चुके हैं. पहला चरण बेलापुर से पेंधार ११ किमी, दूसरा चरण खंडेश्वर से तलोजा एमआईडीसी ७.१२ किमी, तीसरा चरण पेंधार से तलोजा एमआईडीसी ३.८७ किमी और चौथा विस्तारित चरण खंडेश्वर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ४.१७ किमी है. नवी मुंबई मेट्रो के एक रेक में यात्रियों की वहन क्षमता १,१२५ यात्री है जबकि कोच में यात्रियों के बैठने और हैंडल पकड़ने की बेहतर व्यवस्था है. कोच में विज्ञापन प्रक्षेपण के लिए डिजिटल पैनल्स लगे हैं. बाहर ४५ डिग्री सेल्सियस तक तापमान होने की स्थिति में भी कोच के भीतर बैठे यात्रियों का सफर कूल-कूल होगा. इसके लिए बेहतर वातानुकूलन यंत्र लगए गए हैं. मेट्रो रेल का ऑपरेशन ऑटोमेटिक होगा. इसमें मेट्रो मार्ग की बाधा को पहचानने की व्यवस्था, अग्नि प्रतिबंधक अलार्म, एंट्री स्कीड डिस्क ब्रेक आदि अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाएं मौजूद है.
रीजनल वेस्ट
अगस्त से दौड़ेगी नवी मुंबई मेट्रो