चंडीगढ़ पीजीआई में चिकित्सकों की लापरवाही, जीवित शिशु को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
चंडीगढ़ प्रतिष्ठित पीजीआई में चिकित्सकों की लापरवाही के चलते एक जिंदा नवजात को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने का अमानवीय मामला सामने आया है। डॉक्टरों की चूक देखकर पोस्टमॉर्टम विभाग के कर्मचारी भी हैरान हो गए। दरअसल, नयागांव के रहने वाले संतोष कुमार की पत्नी 5 महीने की गर्भवती थी। उनका इलाज सेक्टर-45 के अस्पताल में चल रहा था, लेकिन अल्ट्रासाउंड में आया कि बच्चे की रीढ़ की हड्डी में गंभीर बीमारी है। संतोष और उसकी पत्नी ने अबॉर्शन करवाने का फैसला लिया, लेकिन 20 हफ्ते से ज़्यादा की प्रेग्नेंसी होने के कारण वो अबॉर्शन नहीं करवा सकते थे, जिसके चलते उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया। इसके बाद कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड गठन करने का निर्देश दिया, जिसमे अबॉर्शन की सिफारिश की गई, लेकिन अबॉर्शन के दौरान बच्चा ज़िंदा निकला। जबकि गायनी डिपार्टमेंट ने बच्चे को मरा हुआ समझकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि बच्चे ने 12 घंटे में दम तोड़ दिया। इस पर परिवार ने कहा कि हमें कोई शिकायत नहीं है।
रीजनल नार्थ
चंडीगढ़ पीजीआई में चिकित्सकों की लापरवाही, जीवित शिशु को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा