जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सेना के जवान को आतंकियों द्वारा अगवा किए जाने की खबर को रक्षा मंत्रालय ने खारिज कर दिया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने साफ किया है कि छुट्टी पर चल रहे जवान के अपहरण की बात बेबुनियाद है। वह पूरी तरह से सुरक्षित है।
शुक्रवार देर रात खबर आई थी कि सेना के एक 27 वर्षीय यासीन भट को चार अज्ञात बंदूकधारियों ने उसके घर से अगवा कर लिया। बडगाम जिला आतंक प्रभावित क्षेत्रों में से एक माना जाता है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे यासीन भट जम्मू-कश्मीर लाइट इंफैन्ट्री के रेजिमेंटल सेंटर पर पहुंचे। जम्मू-कश्मीर में इससे पहले जवानों को अगवा करने की घटनाएं हो चुकी हैं। 2017 में आतंकियों ने लेफ्टिनेंट उमर फैयाज और 2018 में सिपाही औरंगजेब की अगवा कर हत्या कर दी थी। ये दोनों अपने घर छुट्टियों में आए थे। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा बडगाम के चाडूपोरा इलाके के काजीपोरा से छुट्टी पर गए सेना के जवान के अगवा होने की मीडिया रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है। जवान पूरी तरह से सुरक्षित है। इस संबंध में अफवाहों से कृपया बचें।
नेशन
आतंकियों ने नहीं किया सेना के जवान का अपहरण : रक्षा मंत्रालय