रांची के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बल्ले से 123 रनों की जोरदार बारिश के बावजूद भारतीय टीम को तीसरे वनडे में 32 रनों से पराजय झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 314 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके पीछा करने उतरी टीम इंडिया 48.1 ओवरों में 281 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-2 से वापसी कर ली है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में हार के बाद भारतीय टीम के फील्डिंग कोच संजय बांगर ने एक बड़ा बयान दे दिया है। बांगर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों में धोनी को आराम दिया जाएगा। आपको बता दें कि भारतीय टीम के अगले दोनों मैच क्रमश: 10 और 13 मार्च हैं। 10 मार्च को सीरीज़ का चौथा वनडे मोहाली में खेला जाना है। जबकि आखिरी वनडे मैच दिल्ली में खेला जाएगा।
धोनी लंबे समय से टीम इंडिया के साथ हैं और आने वाले समय में भी 23 मार्च से उन्हें आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी करनी है। आईपीएल के बाद धोनी को भारतीय टीम के इंग्लैंड में विश्वकप के लिए जाना है। ऐसे में उनके बिज़ी शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया है। धोनी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से लगातार टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वो इस समय बेहतरीन फॉर्म में भी हैं इसलिए भी उन्हें लेकर टीम मैनेजमेंट को कोई चिंता नहीं है। आज भी धोनी जब मैदान पर होते हैं तो टीम में एक अलग तरह का जोश होता है। धोनी कभी विकेटों के पीछे चपलता से कीपिंग करते हैं। जबकि कभी वो कप्तान को फैसला लेने में मदद करते नज़र आते हैं। इतना ही नहीं बल्ले से भी उन्होंने हाल के दिनों में लगातार अपने आलोचकों को जवाब दिया है। कप्तान विराट कोहली ने आज मैच के बाद प्रेसेंटेशन में ये इशारा दिया था कि विश्वकप को ध्यान में रखते हुए आखिरी दोनों मैचों में युवा खिलाड़ियों को आज़माया जाएगा। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक ज्यादा प्रयोग नहीं किए हैं। ऋषभ पंत, युजवेन्द्र चहल जैसे स्टार खिलाड़ी अब भी बैंच पर ही मौजूद हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इन्हें आखिरी के दो वनडे में आजमाया जा सकता है।
विपिन/ ईएमएस/ 09 मार्च 2019
स्पोर्ट्स
तीसरे रांची वन्दे में पराजय, कोच बांगर बोले- धोनी को दिया जाएगा ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध आखिरी दो वनडे में विश्राम