प्रियंका और निक का विडियो हुआ वायरल
न्यू इयर सेलिब्रेशन के दौरान प्रियंका और निक के कुछ विडियोज़ वायरल हुए हैं, जिनमें वे एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। दरअसल यह इंटीमेट विडियो उस वक्त शूट किया गया, जब जोनस ब्रदर्स फ्लोरिडा में परफॉर्म करने पहुंचे थे। इस दौरान स्टेज पर निक, केविन और जो जोनस परफॉर्म कर रहे थे, जबकि प्रियंका, डेनियल और सोफी टर्नर उन्हें वहां चीयर कर रही थीं। विडियो में देखा जा रहा है कि इंटरनेट जैसे ही घड़ी में 12 बजता है कि पूरी फैमिली एक-दूसरे को विश करने लगती है और प्रियंका और निक स्टेज पर सामने आते हैं। इसके बाद निक प्रियंका के हाथ में उनका ड्रिंक थमाते हैं और फिर दोनों एक-दूसरे को फैन्स के सामने किस करने लगते हैं। वहीं उन्हें स्टेज पर साथ देखकर फैन्स भी उन्हें खूब चीयर्स करते दिख रहे। बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह का भी जश्न मनाया। इस शादी के बाद से प्रियंका अपनी प्रफेशनल लाइफ के साथ-साथ शादीशुदा जिंदगी का जमकर लुत्फ उठा रही हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
प्रियंका और निक का विडियो हुआ वायरल