YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

‎फिल्म "गुड न्यूज" ने कमाई में "दबंग 3" को पछाड़ा

 ‎फिल्म "गुड न्यूज" ने कमाई में "दबंग 3" को पछाड़ा

फिल्म "गुड न्यूज" ने कमाई में "दबंग 3" को पछाड़ा
 फिल्म "गुड न्यूज" ने सलमान खान की ‎फिल्म "दबंग 3" को कमाई के मामले में पछाड़ ‎दिया है। बता दें ‎कि ‎फिल्म "गुडन्यूज" को सिनेमा घरों में पर पहला हफ्ता पूरा हो गया। वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग के साथ छठवें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई जबरदस्त रिकॉर्ड भी कायम कर रही है। इसके साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म "गुड न्यूज" ने सलमान खान की "दबंग 3" को भी पछाड़ दिया है। बताया गया ‎कि ये ‎फिल्म मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 16वीं फिल्म बनी है। ये रिकॉर्ड पहले सलमान खान के नाम था। जहां "दबंग 3" ने पहले मंगलवार को 15.27 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं गुड न्यूज ने 15.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही नए साल पर फिल्म ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इसके अलावा ये फिल्म 2019 की चौथी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है। बता दें ‎कि गुड न्यूज ने पहले दिन 17.56 करोड़, दूसरे दिन 21.78 करोड़ और तीसरे दिन 26 करोड़, चौथे दिन 13 और पांचवें दिन 16 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बता दें ‎कि ये फिल्म प्रेग्नेंसी और उसकी कॉम्प्लीकेशन से जुड़ी हुई है। ‎जिसमें आईवीएफ टेक्नोलॉजी की प्रॉसेस को विस्तार से दिखाया गया है। इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी डोज के साथ-साथ इमोशनल कर देने वाले सीन्स भी जमकर हैं। जो "गुड न्यूज" को एंटरटेनमेंट को पूरा पैकेज बनाते हैं। इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार-करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ-कियारा आडवाणी की जोड़ी भी शानदार दिखी है। इस फिल्म में ये चारों सुपरस्टार्स ही जबदस्त कॉमेडी करते नजर आए है।

Related Posts