YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

एनसीए को मिलेगी बीसीसीआई मेडिकल पैनल की सहायता  

एनसीए को मिलेगी बीसीसीआई मेडिकल पैनल की सहायता  

एनसीए को मिलेगी बीसीसीआई मेडिकल पैनल की सहायता  
 राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अब बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। खिलाड़ियों की फिटनेस ठीक रखने में असफल रहने के कारण हाल में एनसीए सबके निशाने पर रही है। इसी के बाद एनसीए की एक बैठक में इसे बेहतर बनाने के उपायों पर बात हुई है। इसमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और एनसीए क्रिकेट प्रमुख राहुल द्रविड़ सहित बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया था। इसमें तय किया गया है कि जल्द ही एनसीए को बीसीसीआई मेडिकल पैनल की सहायता मिलेगी। साथ ही एनसीए में एक सोशल मीडिया विभाग भी बनाया जायेगा। एनसीए की हालिया बैठक में मेडिकल पैनल की जरूरत पर बात हुई। हाल ही में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस को लेकर एनसीए की काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। वहीं ऑलराउंडर राउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी एनसीए की जगह निजी रिहैबिलिटेशन कराने को वरीयता दी है जिसने एनसीए की गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान लग है। कुछ खिलाड़ियों ने तो यहा भी कहा कि एनसीए से उनकी फिटनेस और खराब हो गयी। इसे बीसीसीआई ने गंभीरता से लिया है और कहा कि बीसीसीआई का मेडिकल पैनल विदेशी विशेषज्ञों से भी सलाह लेकर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। 

Related Posts