रंगोली ने अब रणवीर सिंह को बनाया निशाना
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर बिंदास अपनी बातें रखने के लिए जानी जाती हैं। एक बार फिर से उन्होंने बॉलिवुड में नेपोटिजम का टॉपिक उठाया। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और सोनम कपूर की एक बचपन की तस्वीर शेयर की। इसमें वे एक बर्थडे पार्टी में थे। इस पर रंगोली ने कॉमेंट किया कि रणवीर इंडस्ट्री के बाहर के नहीं हैं। उन्होंने लिखा, ऐसे लोग जिनके अमीर पैरंट्स के कनेक्शन हैं और मौके हैं उन्हें आउटसाइडर नहीं माना जा सकता, जो लोग छोटे गांवों से आते हैं, जो इंग्लिश नहीं बोल पाते और जो छोटे स्कूलों में पढ़े हैं, जिनके पास फैंसी कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं और बुरी तरह ट्रीट किया गया है। इन तीन फैक्टर्स की वजह से भले ही उनके पास खूब टैलंट हो और क्षमता हो, वे ऐसे लोग हैं जिन्हें स्पेशल अटेंशन और दया की जरूरत है। ऐसे लोगों को सशक्त बनाते हैं जो अंडरप्रिविलेज्ड हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
रंगोली ने अब रणवीर सिंह को बनाया निशाना