YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

जसप्रीत बुमराह से बॉलिंग के गुर सीखेंगे नवदीप सैनी

जसप्रीत बुमराह से बॉलिंग के गुर सीखेंगे नवदीप सैनी

 जसप्रीत बुमराह से बॉलिंग के गुर सीखेंगे नवदीप सैनी 
  क्रिकेटर नवदीप सैनी श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से गेंदबाजी की बारिकियां सीखने का मौका मिलने को लेकर काफी उत्साहित और खुश हैं। सैनी ने अभी तक एक वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं लेकिन इन मैचों में बुमराह को या तो आराम दिया गया है या फिर वह चोट की वजह से बाहर रहे।
सैनी ने कहा, ‘मैं अब उनसे अपनी कमजोरियां और खामियां साझा कर सकता हूं। मैं उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी कुछ सीख सकता हूं। यह मेरे लिए अच्छा मौका होगा। मैं इसके लिए बेताब हूं।’ पिछले साल 27 वर्षीय क्रिकेटर के लिए यादगार रहा जिसमें उन्होंने वाइट गेंद से डेब्यू किया और वह अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले प्रतिस्पर्धी बोलिंग अटैक में अपना स्थान पक्का करने की उम्मीद लगाए हैं। उनसे जब पूछा गया कि वह ऑस्ट्रेलिया में जाने वाली भारतीय वर्ल्ड कप टीम में खुद को कहां देखते हैं तो उन्होंने कहा, ‘इस समय हमारा बोलिंग अटैक मजबूत है जिससे अतिरिक्त प्रेरणा मिलती है। और साथ ही मुझे नियमित स्थान हासिल करने के लिए और ज्यादा मेहनत करनी होगी।’
हरियाणा के करनाल के इस खिलाड़ी ने पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे में अपने इंटरनेशनल डेब्यू में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। चार महीने के समय में उन्होंने कटक में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ वनडे में भी डेब्यू किया जब उन्हें चोटिल दीपक चाहर की जगह टीम में जगह दी गई। उन्होंने तीन ओवर में 10 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने डेब्यू मैच के लिए अच्छी तैयारी की थी और यह भी अच्छा हुआ कि मेरी यॉर्कर बढ़िया रहीं। फिर से अच्छा करने की उम्मीद करते हैं। मैं अपनी तैयारियां जारी रखे हूं।’ करीब 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से लगातार गेंद फेंकने की काबिलियत रखने वाले सैनी कहते हैं कि कड़ी मेहनत को ही उन्होंने सफलता का मंत्र बना रखा है। उन्होंने कहा, ‘सब कुछ इस बार पर निर्भर करता है कि आप मानसिक रूप से कितने मजबूत हैं। अगर आप मानसिक रूप से मजबूत हैं तो इसकी छाप आपकी कड़ी मेहनत में भी नजर आएगी। सिर्फ कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। सफलता का कोई दूसरा मंत्र या फॉर्म्युला नहीं हैं।’
श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है, जबकि भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर चोटिल चल रहे हैं, ऐसे में सैनी को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। सैनी इस बात से वाकिफ हैं कि प्रतिस्पर्धा कड़ी है और अपनी जगह बनाना आसान नहीं। उन्होंने कहा, ‘यहां से हर मैच और हर सीरीज मेरे लिए महत्वपूर्ण है। अगर मैं अच्छा करता हूं तो एक क्रिकेटर के तौर पर मेरा विकास होगा और साथ ही टीम को इसका फायदा मिलेगा। मैं ज्यादा आगे की नहीं सोचता। मैं एक बार में एक मैच के बारे में ही सोचता हूं और वहीं अपना बेस्ट देने के लिए मेहनत करता हूं।’ श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगी। 7 तारीख को इंदौर और 10 जनवरी को तीसरा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। 

Related Posts