YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डॉलर के पार

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डॉलर के पार

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर बढ़कर 400 अरब डालर के पार पहुंच गया। ‎पिछले एक मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 25.99 अरब डॉलर बढ़कर 400 अरब डॉलर के स्तर को लांघकर 401.77 अरब डालर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्राभंडार 94.47 करोड़ डॉलर बढ़कर 399.21 अरब डॉलर था। रिज़र्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में, विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियाँ 2.06 अरब डॉलर बढ़कर 374.060 अरब डॉलर पर पहुंच गई।  देश का विदेशी मुद्रा भंडार इससे पहले 13 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 426.028 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद से इसमें काफी गिरावट आई है। केन्द्रीय बैंक ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह अपरिवर्तित रहने के बाद समीक्षाधीन सप्ताह में देश का आरक्षित स्वर्ण भंडार 48.87 करोड़ डॉलर बढ़कर 23.25 अरब डॉलर हो गया।

Related Posts