YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

मुझे मलिंगा ने नहीं सिखाई यार्कर की बारीकियां: बुमराह

 मुझे मलिंगा ने नहीं सिखाई यार्कर की बारीकियां: बुमराह

 मुझे मलिंगा ने नहीं सिखाई यार्कर की बारीकियां: बुमराह 
 भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बालिंग को लेकर माना जाता था कि उन्होंने यार्कर किंग लसित मलिंगा से यार्कर सीखी है। बुमराह ने खुलासा किया है कि यॉर्कर तो दूर की बात, मलिंगा ने उन्हें मैदान पर कुछ भी नहीं सिखाया।  
बुमराह ने कहा ज्यादातर लोगों का मानना है कि लसित मलिंगा ने यॉर्कर मुझे सिखाई है, लेकिन यह बात सच नहीं है। उन्होंने मुझे मैदान पर कुछ नहीं सिखाया, मैंने उनसे सिर्फ एक चीज सीखी है और वह दिमाग के बारे में है। किस तरह अलग-अलग हालात का सामना है, बल्लेबाज के लिए कैसे योजना बनानी है और गुस्से पर काबू कैसे पाना है।  यॉर्कर के बारे में बात करते हुए बुमराह ने कहा कि टीवी पर क्रिकेट देखते समय जब गेंदबाज तेज गति से गेंद फेंककर विकेट लेता था, तो मुझे बहुत मजा आता था। तभी मैंने सोच लिया कि मैं भी ऐसा ही करूंगा। 
उन्होंने कहा कि मैं अपने दिमाग में खुद को ब्रेट ली समझता था। कभी एक तरीके से तो कभी दूसरे तरीके से गेंदबाजी करता था। इस तरह मैं अपने आदर्श गेंदबाजों की नकल करता था। गली में किस तरह यार्कर की तैयारी की, इस पर बुमराह ने कहा, हमारे पास रबड़ की गेंद होती थी जो बेहद सख्त थी और उस पर सीम भी अंकित होती थी। ये गेंद काफी स्विंग होती थी। हम पिच पर नहीं खेलते थे इसलिए कोई सीम मूवमेंट नहीं होती थी और विकेट के पीछे कैच आउट होने की संभावना भी नहीं थी। ऐसे में मैं जितना अधिक हो सके बल्लेबाजों को फुल लेंग्‍थ पर गेंद फेंकने की कोशिश करता था। अगर आपको विकेट चाहिए तो यॉर्कर फेंकनी होती थी। मेरा मानना है कि इस अनुभव ने मुझे समझदार बनाया।

Related Posts