सत्ता में आए तो सीएए को लागू नहीं करेंगे: कांग्रेस
दिल्ली कांग्रेस ने कहा कि अगर वह सत्ता में आई तो नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को दिल्ली में लागू नहीं करेगी। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि पार्टी वर्तमान स्वरूप में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को भी लागू नहीं करेगी। चोपड़ा ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार लोगों का ध्यान आर्थिक मुद्दों, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई आदि से हटाने के लिए सांप्रदायिकता और जातिगत आधार पर देश को विभाजित कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर नागरिकता संशोधन विधेयक और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने वाले छात्रों की बेरहमी से हुई पिटाई के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय माकन, दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने भी विचार व्यक्त किया। कुलजीत सिंह नागरा, मुक्केबाज बिजेन्द्र सिंह, हारून यूसुफ व चतर सिंह आदि मौजूद रहे है।
रीजनल
सत्ता में आए तो सीएए को लागू नहीं करेंगे: कांग्रेस