YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

एनडीएमसी विद्यालयों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन

एनडीएमसी विद्यालयों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन

एनडीएमसी विद्यालयों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन 
 अब दिल्ली के एनडीएमसी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के बाद अब छात्रों की सुरक्षा और अन्य गतिविधियों की जानकारी के लिए विद्यालयों को ऑप्टिकल फाइबर द्वारा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ने की तैयारी है। साथ ही क्लारूम्स में सीसीटीवी के बाद अब विद्यालयों के कॉमन एरिया में भी सीसीटीवी कैमरे लगाकर रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही स्कूल परिसरों में छात्रों को सुरक्षित माहौल देने के लिए पैनिक बटन भी लगाए जाएंगे। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र के तहत वर्तमान में कुल 34 विद्यालय हैं जिनमें 13 वरिष्ठ माध्यमिक, 7 माध्यमिक, 1 मिडिल, 10 प्राथमिक और 3 नर्सरी विद्यालय और 11 नवयुग विद्यालय हैं जिनमें 7 वरिष्ठ माध्यमिक, एक माध्यमिक और 3 प्राथमिक विद्यालय हैं। इनके अलावा कुछ विशेष आंचल विद्यालय, क्रेच और 5 सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय हैं। कुछ विद्यालयों में एनडीएमसी प्रशासन ने स्मार्ट क्लासेस की शुरूआत की है। साथ ही अब एनडीएमसी के मिडिल, सेकेंडरी और वरिष्ठ विद्यालयों में छठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए विद्यालयों के कॉमन एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों की रीयल टाइम कनेक्टिविटी के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से ऑप्टिकल फाइबर आधारित इंटरनेट नेटवर्क के एकीकृत करके जोड़ा जाएगा। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर एनडीएमसी मुख्यालय में स्थापित किया है। 

Related Posts