टाटा मोटर्स अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए अब और भी एग्रेसिव नजर आ रही है। जेनेवा मोटर शो 2019 में कंपनी ने अपने लाइनअप की 4 नई कारों टाटा आलट्रोज, टाटा आल्ट्रोज ईवी, टाटा बजार्ड 7-सीटर एसयूवी और टाटा एच2एक्स माइक्रो-एसयूवी कॉन्सेप्ट को लोगों के सामने पेश किया। साथ ही रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अब टाटा मोटर्स ओमेगा प्लैटफॉर्म पर एक एसयूवी-कूपे और 8 सीट वाली एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) लाने के लिए विचार कर रही है।
दरअसल, जिनेवा मोटर शो में कंपनी ने इन चारों कारों के अलावा अपने न्यू-जेनरेशन मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म अल्फा और ओमेगा की खासियतों के बारे में बताया। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी का कहना है कि ओमेगा प्लैटफॉर्म पर एसयूवी-कूपे और आठ-सीटर एमपीवी बनाई जा सकती है। कंपनी इस पर विचार कर रही है। साथ ही टाटा मोटर्स इन कारों से मिलने वाले बिजनस और इन्हें मार्केट में कब उतारा जाए, इस पर भी काम कर रही है। टाटा मोटर्स के अनुसार ओमेगा प्लैटफॉर्म पर 4.3 मीटर से लेकर 4.8 मीटर तक लंबी कारें बनाई जा सकती हैं। इस हिसाब से इस प्लैटफॉर्म पर 5 या 7 सीटर एसयूवी, 5 सीटर एसयूवी-कूपे, 7 या 8 सीटर एमपीवी और फुल साइज सिडैन बनाई जा सकती हैं। हालांकि, टाटा मोटर्स ने एसयूवी-कूपे या 8 सीट वाली एमपीवी को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन नए प्लैटफॉर्म की क्षमता, कंपनी की आक्रामकता और इस बयान से माना जा रहा है कि आने वाले समय में टाटा की कूपे-एसयूवी और एमपीवी बाजार में आ सकती है।
इकॉनमी
टाटा मोटर्स लाएगी एसयूवी -कूपे और 8-सीटर एमपीवी