YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

‎फिल्म "पंगा" के ट्रेलर को लोगो ने ‎किया काफी पसंद

‎फिल्म  "पंगा" के ट्रेलर को लोगो ने ‎किया काफी पसंद

फिल्म  "पंगा" के ट्रेलर को लोगो ने ‎किया काफी पसंद
हाल ही में कंगना की फिल्म "पंगा" का ट्रेलर में रिलीज़ हो गया है। ‎जिसे लोगों काफी पसंद भी ‎किया है। ट्रेलर में कंगना एक साधारण मिडिल ऐड वुमन का किरदार निभाती दिख रही हैं, जो अपनी फैमिली लाइफ में खुश है। मिडिल क्लास फैमिली की जया पहले कबड्डी प्लेयर हुआ करती थी लेकिन परिवार बढ़ने पर उसने इस खेल को छोड़ दिया। अच्छी प्लेयर होने पर भी मौजूदा पीढ़ी के कबड्डी प्लेयर्स द्वारा नहीं पहचाना जाना उसे खुद की पहचान को वापस पाने के लिए मोटिवेट करता है। इसमें उसका परिवार पूरा साथ देता है। समाज और अन्य मुश्किलों से लड़ते हुए कैसे वह देश के लिए कबड्डी टीम का हिस्सा बनकर खेलती है और सपने को साकार करती है। बता दें ‎कि इस फिल्म में कंगना एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका में दिखेंगी। हालां‎कि इससे पहले कंगना फिल्म "तनु वेड्स मनु रिटर्न्स" में प्लेयर का किरदार निभा चुकी हैं। ले‎किन इस फिल्म में कबड्डी प्लेयर का रोल निभाने के लिए कंगना ने काफी ट्रेनिंग भी ली है। वहीं इस फिल्म की एक और प्यारी सी तस्वीर को  ऐक्टर जस्सी गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने कंगना के साथ अपनी एक लाजवाब तस्वीर शेयर की है। फिल्म में वह कंगना के पति के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस तस्वीर में जस्सी बड़ी सी स्माइल के साथ कंगना को गले लगाते और बाहों में भरते दिख रहे हैं। वहीं कंगना भी ट्रडिशनल अवतार में दिख रही हैं। बताया गया ‎कि इस तस्वीर में कंगना खुलकर हंसती नजर आ रही हैं। उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा ‎कि "बहुत प्यारे हैं ये दोनों और इनकी कहानी उससे भी प्यारी है। जया और प्रशांत।" हालांकि, अपने इस पोस्ट के साथ जस्सी ने फैन्स से उन्हें अपनी खुशियों और अपने सपनों के बारे में भी बताने की बात कही है। हालां‎कि इस ‎फिल्म में कंगना के अलावा मूवी में जस्सी गिल, रिचा चड्ढा और नीना गुप्ता भी अहम रोल निभाएंगे हैं। 

Related Posts