YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

एंडरसन ने बॉथम और केप टाउन को पीछे छोड़ा 

एंडरसन ने बॉथम और केप टाउन को पीछे छोड़ा 

एंडरसन ने बॉथम और केप टाउन को पीछे छोड़ा 
 इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 28 वीं बार एक ही पारी में पांच से अधिक विकेट लेने का कारनामा कर इस मामले में दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम और भारतीय स्पिनर आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। बॉथम और अश्विन ने 27 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन 40 रन देकर पांच विकेट लिए। इसी के साथ ही एंडरसन अब एक पारी में सबसे अधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट में सबसे अधिक 67 बार पारी में पांच विकेट लेने का विश्व रेकॉर्ड है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न 37, न्यू जीलैंड के रिचर्ड हेडली 36, भारत के अनिल कुंबले 35 हैं। 
 

Related Posts