फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगे विक्रांत
अभिनेता विक्रांत मैसी अब दीपिका पादुकोण के ऑपोजिट फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगे। इससे पहले विक्रांत फिल्म 'दिल धड़कने दो', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'अ डेथ इन द गंज', 'लुटेरा' और 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी 'छपाक' ऐसिड अटैक जैसे संवेदनशील फिल्म पर बनी है। विक्रांत ने कहा, 'फिल्म का टॉपिक ऐसा है कि मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था। जब मैंने कहानी सुनी तो इसने मुझे झकझोर दिया। इसके अलावा मैं मेघना गुलजार जैसी डायरेक्टर के साथ भी काम करना चाहता था फिर चाहे मेरा किरदार कितना भी छोटा होता। मैंने सोच लिया था कि अगर मुझे इसमें 2-3 सीन भी मिले तो मैं इस फिल्म को जरूर करूंगा।' दीपिका के साथ पहली बार साथ में काम करने के बारे में विक्रांत ने कहा, 'मैं पहले बहुत कम दीपिका से मिला था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगे विक्रांत