YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सप्ताहभर की उथल-पुथल के बाद ‎गिरावट के साथ बंद हुए बाजार - सेंसेक्स 54 अंक की ‎गिरावट के साथ 36671 पर बंद - निफ्टी 23 अंक की ‎गिरावट के साथ 11035 पर बंद

सप्ताहभर की उथल-पुथल के बाद ‎गिरावट के साथ बंद हुए बाजार - सेंसेक्स 54 अंक की ‎गिरावट के साथ 36671 पर बंद - निफ्टी 23 अंक की ‎गिरावट के साथ 11035 पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपए में आई कमजोरी, कच्चे तेल में दबाव, प्रमुख सूचकांकों और ऑटो-टेक कंपनियों में छाई बिकवाली की वजह से सप्ताह के आ‎खिरी ‎दिन शेयर बाजार 54 अंक की कमजोरी के साथ बंद हुए। पिछले सप्ताह शेयर बाजार में केवल चार ‎दिन कारोबार हुआ, क्यों‎कि सप्ताह के पहले ‎दिन सोमवार को महा‎शिवरा‎त्रि पर्व की वजह से शेयर बाजार अवकाश रहने की वजह से बंद रहे। यानी ‎पिछले सप्ताह केवल बाजार में चार ‎दिन ही कारोबार हुआ। मंगलवार के कारोबारी ‎दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 68 अंक की कमजोरी के साथ 35996 पर खुला और 378.73 अंक की बढ़त के साथ 36,442.54 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक की कमजोरी के साथ 10840 पर खुला और 123.95 अंक की बढ़त के साथ 10,987 पर बंद हुआ। 
बुधवार को सेंसेक्स 146 अंक की मजबूती के साथ 36590 पर खुला और 193.56 अंक की मजबूती के साथ 36636  पर बंद हुआ, निफ्टी 54 अंक की मजबूती के साथ 11040 पर खुला और 65.55 अंक की बढ़त के साथ 11,053 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 68 अंक की मजबूती के साथ 36695 पर खुला और 89 अंक की बढ़त के साथ 36725 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 4 अंक की मजबूती के साथ 11060 पर खुला और 5 अंक की बढ़त के साथ 11058 पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन सेंसेक्स 56 अंक की कमजोरी के साथ 36668 पर खुला और 54 अंक की कमजोरी के साथ 36671 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 28 अंक की कमजोरी के साथ 11030 पर खुला और 22.80 अंक की कमजोरी के साथ 11035 पर बंद हुआ।
‎‎पिछले सप्ताह सेंसेक्स एडवांस्ड एनजाइम टेक्नोलॉजी इंडिया में 17.92 फीसदी, जय कॉरपोरेशन लिमिटेड में 8.20 फीसदी, लेमन ट्री होटल्स में 7.56 फीसदी, ग्रेनुअल्स लिमिटेड में 6.94 फीसदी और गुजरात गैस लिमिटेड में 6.67 फीसदी, निफ्टी में एनटीपीसी में 3.97 फीसदी, गेल में 1.79 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.74 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.44 फीसदी और यूपीएल में 1.44 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके ‎विपरीत टाटा स्टील में 9.98 फीसदी, अरविंद लिमिटेड में 5.76 फीसदी, नव भारत वेंचर्स लिमिटेड में 4.80 फीसदी, विप्रो में 4.56 फीसदी और टाटा मोटर्स में 4.33 फीसदी एवं निफ्टी में टाटा मोटर्स में 4.54 फीसदी, विप्रो में 4.18 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी में 2.66 फीसदी, टाटा स्टील में 2.48 फीसदी और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 2.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Related Posts