चेहरे पर निखार लाने के लिये करें ग्रीन टी का इस्तेमाल
आजकल लोग अपनी स्कीन के लिये तरह-तरह के नुस्खे खोजते हैं। वहीं अक्सर लोग अनहेल्दी लाइफस्टाइल में खुद को फिट रखने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि ग्रीन टी का सेवन मेटाबॉलिज़म के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन ग्रीन टी जितना बॉडी के लिए अच्छी होती है, उतनी ही स्किन टोन के लिए अच्छी मानी जाती है। बता दें कि ग्रीन टी बैग आपकी स्किन को एक्ने फ्री बनाने में बहुत मदद करता है। यह डल स्किन, पिंपल, ऐक्ने जैसी समस्या से राहत पाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। दरअसल, ग्रीन टी में ऐंटीऐजिंग ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो बढ़ती उम्र को स्किन पर हावी नहीं होने वाते हैं। ग्रीन टी को उबालकर कर टोनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिये सबसे पहले ग्रीन टी को थोड़े से पानी के साथ उबालिए। जब यह ठंडा हो जाए तो आम टोनर की तरह इसे स्किन पर लगाइए। रोजाना इसका इस्तेमाल करने चेहरे पर पॉल्यूशन, मिट्टी, धूल जैसी चीजें हट जाएगी और स्किन की रंगत भी निखर जाती है। इस्तेमाल किए गए ग्रीन टी बैग को फेंकने की बजाय इन्हें टिश्यू पेपर के बीच हल्का सा दबाकर रखें। जब एक्सट्रा पानी निकल जाए, तो ग्रीन टी बैग को अपनी आंखों के ऊपर 10 से 15 मिनट रखने के बाद चेहरे को पानी से धो लीजिए। सप्ताह में दो बार ऐसा करने से आंखों की थकान दूर हो जाएगी। साथ ही स्किन भी ग्लोइंग दिखने लगेगी। इसके अलावा ग्रीन टी को गुलाबजल के साथ मिलाकर स्किन क्लिंजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाबजल में मौजूद त्वचा स्किन को निखारने का काम करेंगे, जबकि ग्रीन टी त्वचा पर साइन लाने का काम करेगी।
आरोग्य
चेहरे पर निखार लाने के लिये करें ग्रीन टी का इस्तेमाल